-->

Translate This Site

गर्ल फ्रेण्ड - बाॅयफ्रेण्ड के झगड़े में फूड डिलेवरी बाॅय ने हाथ सेके लड़की को पीटा

गर्ल फ्रेण्ड - बाॅयफ्रेण्ड के झगड़े में फूड डिलेवरी बाॅय ने हाथ सेके लड़की को पीटा


एक वीडियो इण्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फूड डिलेवरी बॉय

एक लड़की को थप्पड़ घूँसों से पिटाई करते हुए देखा जा रहा है ।

Delevery+boy

जानकारी के मुताबिक वीडियो उड़ीशा के भुवनेश्वर का है जहाँ एक लड़की और उसके

बॉय फ्रेण्ड के बीच कुछ कहासुनी हो जाती है और लड़की अपने बॉय फ्रेण्ड पर काफी

तेज तेज झल्लाती नजर आ रही है । सड़क के बीचों बीच

बॉय फ्रेण्ड चुपचाप सुनता रहता है । काफी लोगों भीड़ जमा हो जाती है ।




तभी वहाँ बीच बचाव करवाने एक फूड डिलेवरी बॉय भी आता है । लड़की 

डिलेवरी बॉय से कुछ गाली गलौंज कर देती है जिसके चलते डिलेवरी बॉय अपना

आपा खो देता है और लड़की के उपर थप्पड़ घूँसों की बारिस कर देता है 

वहाँ पर खड़ी भीड़ डिलेवरी बॉय को रोकते हैं लेकिन फिर भी लड़का दो चार और 

जड़ देता है ।

हालांकी मामला पुलिस के संज्ञान में है जल्द ही इस मामले में कार्यवाही की जायेगी ।

ब्यूरो रिपोर्ट 

0 Response to "गर्ल फ्रेण्ड - बाॅयफ्रेण्ड के झगड़े में फूड डिलेवरी बाॅय ने हाथ सेके लड़की को पीटा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article